BREAKING NEWS : जमशेदपुर में ऑटो पलटने से 6 व्यक्ति घायल, MGM में भर्ती
जमशेदपुर:बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां टाटा-हाता मार्ग पर ऑटो पलटने से 6 लोग घायल हो गये. चाईबासा से मुसाबनी जाने के दौरान घटना हुई है. घटना के बाद सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि टाटा-हाता मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयाजिससे उसमें सवार छह व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ जब ऑटो पोटका की ओर जा रहा था. बताया गया कि सभी यात्री चाईबासा से एक पारिवारिक क्रियाकर्म में शामिल होने के लिए मुसाबनी जा रहे थे. ऑटो की रफ्तार काफ़ी तेज थी और मोड़ पर संतुलन बिगड़ने के कारण वह बीच सड़क पर पलट गया. इस दुर्घटना में एक बच्ची समेत चार यात्री और ऑटो चालक व उसका एक सहयोगी घायल हो गए. घायलों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एमजीएम हॉस्पिटल भेजवाया.
जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--