BREAKING NEWS : PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को पलामू जेल से इलाज के लिए लाया गया रिम्स
रांची:पलामू जेल में बंद पीएलएफआईसुप्रीमो दिनेश गोप को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वहां से इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स लाया गया है. दिनेश गोप का इलाज न्यूरो में होगा जहां उसे एडमिट किया गया है.
उल्लेखनीय है कि दिनेश गोप के हाथ में चोट लगी थी,जिसके बाद उनका ऑपरेशन हुआ था. इस दौरान कुछ न्यूरो से संबंधित मामले भी सामने आये थे. सबसे पहले दिनेश गोप के बेहतर इलाज के लिए रिम्स मेडिकल बोर्ड ने देवघर एम्स भेजने की अनुशंसा की थी.
राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि न्यूरो सर्जन रिम्स में उपलब्ध हैं. इसलिए रिम्स में दिनेश गोप का बेहतर इलाज संभव है.
इसके बाद हाईकोर्ट ने सरकार को दिनेश गोप को बेहतर इलाज के लिए रिम्स में शिफ्ट करने का निर्देश दिया था. साथ ही इसको लेकर उठाये गये कदम की जानकारी देने को भी कहा था. इस मामले में अगली सुनवाई 27 मार्च को होनी है.
बता दें कि पलामू सेंट्रल जेल में बंदी पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप को रिम्स में शिफ्ट किया गया. मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दिनेश गोप को पलामू से रांची लाया गया. दिनेश गोप के हाथ में समस्या है जिसका रिम्स में इलाज किया जाएगा. नक्सल अभियान के दौरान ही दिनेश गोप को चोट लगी थी.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--