BREAKING NEWS : रांची पुलिस ने चोरी के आरोप में कबाड़ी दुकानदार समेत 5 युवकों को दबोचा

Edited By:  |
breaking news

रांची: बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां पुलिस ने लालपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी की गुत्थी को सुलझा लिया है.IASक्लब में हुई चोरी मामले में पुलिस ने 4 आरोपी युवकों और कबाड़ी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद हुआ है.

मामला रांची के लालपुर थाना क्षेत्र का है जहां कुछ दिन पहलेIASक्लब में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई थी. इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच के दौरान 5 लोगों को पकड़ा है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आकाश कुमार राम,पिंटू कुमार,सैफ अंसारी और राज विश्वकर्मा शामिल हैं. इनके साथ-साथ कबाड़ी की दुकान चलाने वाले वीरेन्द्र साव को भी पुलिस ने दबोचा है,जो चोरी का सामान खरीदता था. पुलिस की मानें तो सभी आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुके हैं. छापेमारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद किया है.

पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनके तार और किन-किन घटनाओं से जुड़े हैं.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--