BPSC सहायक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी : 43 अभ्यर्थी हुए चयनित, यहां चेक करें रिजल्ट

पटना : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कि बीपीएससी ने सहायक भर्ती परीक्षा 2022 के नतीजे जारी कर दिया है। सहायक भर्ती परीक्षा में कुल 633 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
BPSC की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक, बीपीएससी एसिस्टेंट भर्ती के लिए 31 अगस्त 2023 को पटना के दो परीक्षा केंद्रों पर मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी। सहायक भर्ती परीक्षा में कुल 633 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। BPSC की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक, बीपीएससी एसिस्टेंट भर्ती के लिए 31 अगस्त 2023 को पटना के दो परीक्षा केंद्रों पर मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी। बता दें कि सहायक के कुल 44 पदों के लिए BPSC की ओर से मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था। मुख्य परीक्षा में कुल 633 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। कुल 44 पदों में एक पद मूक बधिर अभ्यर्थी के लिए आरक्षित किया गया है। आयोग ने रिजल्ट के साथ कैटेगरी वाइज कट ऑफ भी जारी किया है।
यहां देखिए रिजल्ट-