बोकारो में झोलाछाप डॉक्टर बना हैवान : इलाज के पैसे नहीं देने पर मरीज को कैंची से किया वार, घायल मरीज सदर अस्पताल में भर्ती
बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से है जहां सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सतनपुर में तथाकथित झोला छाप डॉक्टर ने इलाज का पैसा नहीं देने पर एक मरीज को कैची से गोंदकर घायल कर दिया. घटना के बाद घायल मरीज ने किसी तरह वहां से भाग कर लड़खड़ाते हुए थाना पहुंचा और पुलिस से इसकी शिकायत की है. पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
घटना के संबंध में घायल मरीज गोविंद बाउरी ने बताया कि झोला छाप डॉक्टर पंकज कुमार से इलाज कराया था, जिसका 200 रुपये बकाया था. डॉक्टर ने रुपए की मांग की, तो जख्मी व्यक्ति ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए कुछ समय बाद रुपए दे देने की बात कही. लेकिन इस बात पर डॉक्टर और उसके भाई ने आगबबूला होकर जाति सूचक शब्द के जरिए अपमानित करते हुए गाली गलौज करने लगा. इसका विरोध करने पर मौजूद कैची उठाकर मरीज पर हमला कर दिया. घायल गोविंद बाउरी के पीठ में तीन गहरे जख्म के साथ चेहरे व छाती पर भी जख्म बन गए. किसी प्रकार जख्मी जान बचाकर भागा और थाने पहुंचा. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है.