बोचहां विधानसभा उपचुनाव में 59.20 फीसदी वोटिंग : मतदान करने में महिला रहीं आगे, 16 अप्रैल को आएंगे नतीजे
मुजफ्फरपुर : खबर है मुजफ्फरपुर से जहां बोचहां विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कुल 59.20 फीसदी वोटिंग हुई है। वोट देने में इस बार भी युवा और महिलायें आगे रही। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच क्षेत्र के 350 बूथों पर शाम छह बजे तक मतदान संपन्न हुआ, इस दौरान कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। बता दें कि 16 अप्रैल को इस उपचुनाव के नतीजे आएंगे।
इस उपचुनाव में मौसम ने भी मतदाताओं का साथ दिया। जहां लगातार तेज निकल रही धूप से वहीँ आज मंगलवार को राहत रही। सुबह से दिन के 11 बजे तक बादल छाये रहे और हवा चलती रही। इसके कारण मतदाताओं को सुबह का समय वोटिंग के लिए अधिक रास आया। दिन में 11 बजे से लेकर तीन बजे तक धूप के कारण बूथों पर भीड़ छंट गई हालांकि 3 बजे के बाद एक बार फिर मतदाताओं की लम्बी कतार लग गई।
बोचहां उपचुनाव में कुल 290764 मतदाता हैं। इसमें 153078 पुरुष और 137682 महिला मतदाता शामिल हैं। NDA से बेबी कुमारी, राजद से अमर पासवान और VIP से डॉ. गीता कुमारी चुनावी मैदान में हैं जिनमें कांटे की टक्कर मानी जा रही है।
}