BIHAR POLITICS : पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने बिहार सरकार और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर किया हमला

Edited By:  |
Reported By:
bihar politics

दरभंगा : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने शनिवार को अपने दरभंगा आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार सरकार को ट्रिपल ‘C’ यानी क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म पर घेरते हुए कहा कि बिहार की हालत लगातार बिगड़ रही है. वहीं राजद पार्टी में मुस्लिम चेहरा के बड़े नेता होने को लेकर सवाल मुस्लिम नेता AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर पूछने पर जमकर हमलावर दिखे.

पत्रकारों के सवाल पर मुस्लिम वोट बैंक औरAIMIMप्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के सीमांचल दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि जो लोग हैदराबाद से हजारों किलोमीटर दूर बिहार आकर चुनाव लड़ते हैं,वे अपने बगल के तेलंगाना में क्यों नहीं चुनाव लड़ते?असल में उनका मकसद मुसलमानों के वोट को बांटना है ताकि किसी एक खास पार्टी को फायदा मिल सके. फातमी ने तंज कसते हुए कहा कि ओवैसी और उनकी पार्टी की असली पहचान हैदराबाद के लोगों से पूछी जानी चाहिए,क्योंकि वहां की भाषा और वेशभूषा भी बिहार से बिल्कुल अलग है.

आई लव मोहम्मद’विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए फातमी ने कहा कि इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा, “आई लव मोहम्मद के बिना इस्लाम अधूरा है. इसी तरह कृष्ण और राम सहित अन्य भगवान से भी हर धर्म के लोग प्रेम करते हैं. यह आस्था का विषय है,विवाद का नहीं. लेकिन कुछ लोग जबरन इसे मुद्दा बनाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.”