BIHAR NEWS : CM नीतीश पहुंचे संजय गांधी जैविक उद्यान, जू का भ्रमण कर वन्यजीवों का जाना हाल

Edited By:  |
bihar news

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्रिसमस के मौके पर पटना जू पहुंचे. सीएम ने संजय गांधी जैविक उद्यान के विभिन्न बाड़ों का भ्रमण किया और वहां जानवरों के रखरखाव एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली. नीतीश कुमार का पटना जैविक उद्यान से गहरा लगाव रहा है और उनके कार्यकाल में इस उद्यान का कायाकल्प एक ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ की तरह किया गया है.

सीएम ने उद्यान में पर्यटकों के लिए बनाई गई नई सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहारों और नए साल के मौके पर आने वाले लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने खास तौर पर बच्चों के लिए बनाए गये मनोरंजन क्षेत्रों और एजुकेशन सेंटर की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने बेबी जेबरा का नाम समृद्धि रखा.

सीएम ने सभी को प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यह पर्व समाज में प्रेम ,शांति और भाईचारे का संदेश देता है.

उन्होंने कहा कि वन्यजीव और पर्यावरण का संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. पटना जू न केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि यह नई पीढ़ी को प्रकृति के करीब लाने का एक सशक्त माध्यम भी है. उन्होंने बताया कि जल्द ही जू में कुछ नए मेहमान लाए जा सकते हैं जिससे यहां का आकर्षण और बढ़ेगा.