BIHAR NEWS : कटिहार में महागठबंधन की बैठक में सांसद तारिक अनवर बोले-“तेजस्वी के वक्फ बिल फाड़ने के समर्थन में हैं हमलोग”

Edited By:  |
bihar news

कटिहार : कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम, कटिहार में सोमवार को जिला कांग्रेस कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने की, जबकि बैठक में मुख्य अतिथि कटिहार के सांसद तारिक अनवर और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज आलम उपस्थित रहे.

बैठक में मुख्य रूप से कटिहार जिले की सभी सात विधानसभा सीटों पर महागठबंधन उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक के बाद प्रेस वार्ता भी आयोजित की गई,जिसमें सांसद तारिक अनवर ने पार्टी की स्थिति और महागठबंधन की रणनीति पर खुलकर बात की.

सांसद तारिक अनवर ने कहा कि“यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बुलाई गई है. इसमें चर्चा की गई कि इस चुनाव में कांग्रेस की क्या भूमिका होगी. यह चुनाव बिहार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और हमारा लक्ष्य है कि महागठबंधन की सरकार बने. इसके लिए हम सभी को मिलकर एकजुट होकर काम करना होगा.”

वक्फ बिल पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि“हमलोग पहले से ही इस बिल के खिलाफ रहे हैं. तेजस्वी यादव ने जो कहा,हम उसका समर्थन करते हैं. ममता बनर्जी ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. कांग्रेस का रुख स्पष्ट है—हम इस बिल के खिलाफ हैं.”

टिकट कटने के बाद कुछ जगहों पर हुई नाराजगी पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ने कहा कि“अब सबकुछ ठीक है,कोई दिक्कत नहीं है. महागठबंधन के सभी घटक दल पूरी एकजुटता के साथ चुनाव में उतर रहे हैं.”

कटिहार सदर सीट से वीआईपी उम्मीदवार सौरभ अग्रवाल और बरारी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी तौकीर आलम भी इस मौके पर मौजूद रहे. सांसद तारिक अनवर ने कहा कि“हम चाहते हैं कि सौरभ अग्रवाल के परिजन और समर्थक खुलकर चुनाव प्रचार में सामने आएं और उन्हें विजयी बनाएं.”

बैठक में जिला कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी,कार्यकर्ता और महागठबंधन के सहयोगी दलों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.

कार्यक्रम के अंत में सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि कटिहार सहित पूरे सीमांचल में इस बार महागठबंधन की लहर है और जनता परिवर्तन केलिएतैयारहै.

कटिहार से रितेश रंजन की रिपोर्ट---