BIHAR NEWS : भाजपा अध्यक्ष जे.पी नड्डा पहुंचे पटना, पटना एयरपोर्ट पर किया गया भव्य स्वागत

Edited By:  |
bihar news

पटना : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा शनिवार को पटना पहुंचे. पटना हवाई अड्डा पर मंत्री नितिन नवीन समेत पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें जोरदार स्वागत किया.

भाजपा अध्यक्ष जे.पी नड्डा पटना में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वो मोदी मित्र डिजिटल योद्धा अभियान में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम डिजिटल माध्यम से चुनावी संदेशों का घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. भाजपा अध्यक्ष शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे भाजपा प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश के नेताओं के साथ जिलों के भी वरिष्ठ नेता शामिल रहेंगे. आगामी चुनाव को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है .

बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के बिहार आने पर कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने से कार्यकर्ताओं में जोश रहता है और हमलोग भी लगातार उनके आने से उत्साहित हैं. वहीं तेजस्वी ने नड्डा के आगमन पर निशाना साधा, इस पर नितिन नवीन ने कहा कि बिहार में रहकर लगातार लोगों को मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं. लोगों के सामने झूठ बोलते हैं. जिसने बिहार में भ्रष्टाचार किया जिसने किसी की चिंता नहीं करी वह व्यक्ति क्या बोलेगा.जो जानवर के चारा तक को नहीं छोड़ा वह क्या बोलेगा. ये लोग भ्रष्टाचारी हैं. जनता उनको देख चुकी है. नड्डा जी ने इस देश को आयुष्मान भारत योजना दिया. इससे हर गरीब का इलाज होगा. तेजस्वी यात्रा के सवाल पर कहा चुनाव है यात्रा करेंगे ही लेकिन रहते तो विदेश में ही हैं.

पटना से अंकित कुमार की रिपोर्ट--