BIHAR NEWS : दरभंगा में 31 जनवरी को उपमुख्यमंत्री का 'जनता दरबार'-जमीन के विवादों का निपटारा
पटना : राजस्व व भूमि सुधार विभाग से जुड़ीं महत्वपूर्ण सेवाएं आमलोगों को समय सीमा में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 31 जनवरी 2026 को दरभंगा में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का आयोजन किया गया है. जिसकी अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री-सह-राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा करेंगे. इस जनसंवाद में विभाग के प्रधान सचिव सीके अनिल,सचिव जय सिंह समेत राजस्व मुख्यालय के सभी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
लहेरियासराय स्थित ऑडिटोरियम सह प्रेक्षागृह में प्रथम पाली में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2.30 बजे तक जन कल्याण संवाद होगा,जिसमें आमजनों की समस्या सुनी जायेगी. इस दौरान विभाग से संबंधित ऑनलाइन सेवाओं,समस्याओं और उनके समाधान पर आमलोगों की शिकायतें सुनी जाएगी. आमलोगों में से कुछ आवेदनों का अंचलवार चयन कर मौके पर अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मचारी को आवेदनकर्ता के सामने बैठाकर समस्या पर चर्चा होगी. इस सत्र में राजस्व विभाग से संबंधित सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता,अंचल अधिकारी,राजस्व अधिकारी एवं संबंधित राजस्व कर्मचारी एवं अमीन उपस्थित रहेंगे.
राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मियों की छुट्टी रद्द
दरभंगा में शनिवार को आयोजित होने वाले राजस्व जन कल्याण संवाद को लेकर उपमुख्यमंत्री ने केवल चिकित्सा अवकाश एवं उपार्जित अवकाश को छोड़कर पूर्व में स्वीकृत सभी अवकाश निरस्त कर दिया है. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मियों की जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. सुबह 9 से 11 बजे तक होगा रजिस्ट्रेशन,अंचलवार बनाए गए दो काउंटर जनसंवाद में आने वाले आवेदनकर्ताओं का रजिस्ट्रेशन सुबह 09 बजे से 11 बजे तक ऑडिटोरियम में अंचलवार बनाये गए दो काउंटर पर किया जाएगा. आवेदन के साथ अंचल का नाम,अपना नाम,स्पष्ट पता और मोबाइल नंबर जरूर डालने की अपील की गई है. इससे आमलोगों को उनके आवेदन पर होने वाली कार्रवाई की जानकारी मैसेज से मिलती रहेगी. आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि जिस समस्या हेतु वो जनकल्याण संवाद में आ रहे हैं,पूर्व में अगर उसके लिये अधिकारियों के समक्ष कोई आवेदन दिया है तो उसे भी आवेदन के साथ अवश्य संलग्न करें. इसमें महत्वपूर्ण यह है कि यहां मिले सभी आवेदनों को जन शिकायत पोर्टल पर अपलोड कर सभी पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
राजस्वकर्मियों व अमीनों की होगी समीक्षा
वहीं द्वितीय पाली में अपराह्न 3.30 बजे से 6.00 बजे तक राजस्व विभाग के सभी पदाधिकारियों व राजस्वकर्मियों-अमीनों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त,जिलाधिकारी,एडीएम,सभी डीसीएलआर,डीएलओ,बन्दोबस्त पदाधिकारी,सभी अंचलाधिकारी,राजस्व अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी शामिल होंगे. बैठक में दाखिल–खारिज,परिमार्जन प्लस,ई मापी समेत सभी ऑनलाइन सेवाओं की स्थिति की आंकड़े के साथ समीक्षा की जाएगी. इस दौरान अभियान बसेरा 2 की स्थिति की विशेष रूप से समीक्षा होगी.
भूमि सुधार संबंधित कार्यों के लिए अपने परेशान नहीं होंगे आवेदक
भूमि सुधार जन कल्याण संवाद के माध्यम से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की मंशा है कि दाखिल–खारिज, परिमार्जन प्लस और ई मापी समेत सभी ऑनलाइन सेवाएं आमलोगों को समय सीमा में उपलब्ध कराने से भूमि अभिलेख अपडेट होंगे. इसका लाभ राज्य में चल रहे भूमि सर्वेक्षण के कार्य में भी मिलेगा. इससे राज्य में भूमि विवाद में भी भारी कमी आयेगी. इससे प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह बनाया जा सकेगा. उपमुख्यमंत्री ने आमजनों को आश्वस्त किया है कि भविष्य में भूमि सुधार से संबंधित कार्यों के लिए किसी को परेशान नहीं होने दिया जायेगा. सभी जिले राजस्व ग्राम वार सभी कार्यों की समीक्षा की जा रही है और संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को समय सीमा में मामलों के निष्पादन के निर्देश दिए जा रहे हैं. अभी प्रमंडल मुख्यालय में समीक्षा का कार्य चल रहा है. इसके बाद जिलावार समीक्षा होगी. सुधार के दृष्टिकोण से शुरू इस अभियान का उद्देश्य लोगों को समयबद्ध तरीके से उनका कार्य कराकर उन्हें परेशानी से बचाना है.