Bihar News : भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पटना स्थित महावीर मंदिर में की पूजा अर्चना, स्व. आचार्य किशोर कुणाल को दी श्रद्धांजलि

Edited By:  |
bihar news

पटना : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा बुधवार को पटना स्थित प्रसिद्ध महावीर मंदिर पहुंचे. उन्होंने आचार्य किशोर कुनाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके कार्य और समाजसेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकता. नड्डा जी ने भगवान हनुमान जी के समक्ष श्रद्धापूर्वक दर्शन किए और महादेव का अभिषेक भी किया.

इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भगवान हनुमान जी के समक्ष उपस्थित होकर उनकी पूजा अर्चना और आरती की. इस मौके पर बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष एवं पूर्व विधान पार्षद प्रो.रणबीर नंदन एवं बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद और महावीर मंदिर स्थान न्यास समिति के सदस्य सायन कुणाल द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का स्वागत पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र देकर किया गया. नड्डा महावीर मंदिर के सचिव रहे स्व. आचार्य किशोर कुणाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर उन्होंने बिहार और देश के समृद्धि की कामना हनुमान जी से की. इस मौके पर सांसद शांभवी चौधरी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट--