BIHAR NEWS : सीएम नीतीश कुमार 24 जनवरी को आयेंगे वैशाली, प्रशासनिक तैयारी जारी

Edited By:  |
bihar news

वैशाली: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 जनवरी को वैशाली पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. साफ-सफाई से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है.

बाबा बटेश्वर नाथ मंदिर कमेटी के सदस्य बच्चा बाबू सिंह ने बटेश्वर नाथ स्थल को पर्यटन स्थल का दर्जा देने की मांग की थी. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि बटेश्वर स्थान को पहले ही पर्यटन स्थल का दर्जा मिल चुका है.

बाबा बटेश्वर नाथ ट्रस्ट के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से कॉलेज,खेल ग्राउंड और मेडिकल अस्पताल सहित कई महत्वपूर्ण मांगों को पूरा करने का आग्रह किया है. कमेटी के सदस्यों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री बटेश्वर स्थान पहुंचकर इन मांगों को पूरा करेंगे.

समिति के सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के सहयोग का भी उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि कुशवाहा के प्रयासों से ही बाबा बटेश्वर नाथ को पर्यटन स्थल का दर्जा मिल पाया है.

मंदिर कमेटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तत्परता दिखाई है. उनके आगमन के लिए दो हेलीपैड का निर्माण भी किया गया है. सदस्यों ने मौजूदा व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में इस क्षेत्र में काफी विकास हुआ है.