BIHAR NEWS : जस्टिस संजय कुमार सिंह बने पटना हाईकोर्ट के जज, एक्टिंग सीजे सुधीर सिंह ने उन्हें दिलवाई शपथ

Edited By:  |
bihar news

पटना: इलाहाबाद हाईकोर्ट से पटना हाईकोर्ट में स्थानांतरित जस्टिस संजय कुमार सिंह को पटना हाई कोर्ट के जज के पद की शपथ दिलाई गई. पिछले दिनों जस्टिस संजय कुमार सिंह का स्थानांतरण इलाहाबाद हाईकोर्ट से पटना हाईकोर्ट में केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के अनुशंसा के बाद दिया गया था.

जस्टिस संजय कुमार सिंह को जज पद की शपथ एक्टिंग चीफ जस्टिस सुधीर सिंह ने हाईकोर्ट में दिलवाई.

इस अवसर पर पटना हाईकोर्ट के जजों के साथ-साथ राज्य के महाधिवक्ता,बिहार राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष और अन्य अधिवक्ताओं के साथ भारी संख्या में हाईकोर्ट की रजिस्ट्री के पदाधिकारी और अधिकारी उपस्थित थे.

जस्टिस संजय कुमार सिंह का जन्म 21 जनवरी,1969 को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुआ था. उन्होंने 1988 में इलाहाबाद के इविंग क्रिश्चियन कॉलेज से विज्ञान में स्नातक की उपाधि हासिल की. इसके बाद कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के दयानंद कॉलेज ऑफ लॉ से 1992 में कानून की डिग्री हासिल की. जस्टिस सिंह 9 मई,1993 को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल में अधिवक्ता बने थे. इलाहाबाद हाई कोर्ट में वकालत की शुरुआत की.

जस्टिस सिंह को 22 नवंबर, 2018 को इलाहाबाद हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. दो साल बाद 20 नवंबर, 2020 को उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट में ही स्थायी जज के रूप में शपथ दिलाई गई थी.