तेजस्वी यादव का बड़ा हमला : चुनाव आयोग की मंशा पर उठाए सवाल, बोले- क्या यह साज़िश है?

PATNA : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग (EC) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि 5 जुलाई को महागठबंधन का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाकर चुनाव आयोग से मिला और अपनी सभी आपत्तियाँ दर्ज कराईं, लेकिन अब तक आयोग की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। तेजस्वी ने कहा हम लोग लगातार ईसी से संपर्क में हैं, लेकिन कोई स्पष्ट निर्देश या जवाब नहीं दिया गया है। बिहार की जनता परेशान है ज़्यादातर लोगों के पास सिर्फ आधार कार्ड है और वोटर लिस्ट से नाम जुड़वाने में बड़ी गड़बड़ियाँ हो रही हैं।
उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा 6 जुलाई को जारी किए गए विज्ञापनों पर भी सवाल खड़े किए, तेजस्वी ने कहा कि एक ही दिन में EC ने तीन अलग-अलग विज्ञापन निकाले जिनमें परस्पर विरोधाभासी जानकारी दी गई। तेजस्वी का आरोप है कि एक विज्ञापन में कहा गया कि अगर आपके पास फोटो पहचान पत्र नहीं है तब भी आप गणना पर्चा भरकर BLO को दे सकते हैं, वहीं दूसरे विज्ञापन में कुछ और कहा गया और तीसरे में अलग बात आखिर इतनी भ्रमित करने वाली जानकारी क्यों?
तेजस्वी यादव ने EC से सीधा सवाल करते हुए कहा कि अगर आप मानते हैं कि प्रक्रिया ठीक है तो एक स्पष्ट और एक जैसा आदेश क्यों नहीं जारी करते? उन्होंने पूछा कि क्या यह सब एक सोची-समझी साज़िश का हिस्सा है? तेजस्वी ने EC द्वारा जारी किए जा रहे आंकड़ों पर भी सवाल उठाते हुए कहा चुनाव आयोग कह रहा है कि हमने इतने फॉर्म बांट दिए हैं, जबकि ज़मीनी सच्चाई कुछ और है।
तेजस्वी यादव ने यह भी ऐलान किया कि 9 जुलाई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार दौरे पर आ रहे हैं और महागठबंधन की ओर से चक्का जाम किया जाएगा। साथ ही तेजस्वी ने गोपाल खेमका पर भी निशाना साधा और नीतीश कुमार की सरकार पर हमला करते हुए कहा आज बिहार में ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो सुरक्षित हो, सरकार विफल हो चुकी है और चुनाव आयोग खुद कंफ्यूजन में है। बाढ़ के मौसम और चार करोड़ प्रवासी बिहारी वोटरों की समस्या का ज़िक्र करते हुए तेजस्वी ने पूछा कि उनके लिए आयोग की क्या योजना है?