Bihar News : पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर बनाए गए AI वीडिओ पर पटना हाईकोर्ट ने संबंधित पक्षों को जारी किया नोटिस

Edited By:  |
bihar news

पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी माता जी को लेकर बनाये गये आर्टिफिशल जेनरेटेड वीडिओ के मामले पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई की. एक्टिंग चीफ जस्टिस पी बी बजनथ्री की खंडपीठ ने इसे काफी गंभीरता से लिया. कोर्ट ने इस पर रोक लगाते हुए सम्बन्धित पक्षों को नोटिस जारी किया है.

कोर्ट ने कहा कि इस तरह का गलत ढंग से वीडियो बनाना सुप्रीम कोर्ट व अन्य हाईकोर्ट के दिशा निर्देशों का उल्लंघन है. ये वीडियो गलतबयानी करते हुई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की माता जी का चित्रित किया गया है. इसमें नोटबंदी,चुनाव में धांधली आदि से सम्बन्धित वीडियो में गलत बातें कही गयी है.

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री द्वारा चुनाव में गड़बड़ी करने की भी गलत टिप्पणी की गयी है.

इसके गन्दे,भद्दे और घटिया वीडियो बिहार कांग्रेस कमिटी के एक्स हैंडल बनाने और उसे प्रचारित,प्रसारित किये जाने के विरुद्ध पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गयी.

इस मामले पर आगे सुनवाई की जाएगी.