Bihar Weather alert : बिहार के इन 7 जिलों में होगी भारी बारिश, ठनका गिरने की भी चेतावनी जारी, रहें सावधान

Edited By:  |
bihar ke 7 jilo me hogi bhari barish

Bihar Weather alert :बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून एकबार फिर से एक्टिव हो गया है लिहाजा बिहार के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की माने तो बुधवार यानी आज सूबे के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।



इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने पश्चिम चंपारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही बिहार के कई दूसरे जिलों में भी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।


पूरे प्रदेश में ठनका को लेकर चेतावनी

मौसम विभाग की माने तो बिहार की राजधानी पटना में भी बारिश होने के पूरे आसार हैं। इसके साथ ही दक्षिण और पश्चिम बिहार के कुछ जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश में ठनका गिरने की आशंका बनी रहेगी। गुरुवार को सुपौल, पूर्णिया और कटिहार में जिले अति बारिश होने की पूरी संभावना है। इसके बाद शुक्रवार से प्रदेश में भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है।