BIHAR ELECTION 2025 : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने महुआ सीट से किया नामांकन
महुआ : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है. इस बीच लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने अपने पुराने क्षेत्र महुआ सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसके तहत तेजप्रताप यादव ने गुरुवार को महुआ अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया.
दरअसल तेज प्रताप यादव 2015 में पहली बार विधायक बने थे और महुआ सीट से जीत हासिल किया था. लेकिन 2020 में तेजप्रताप ने समस्तीपुर के हसनपुर से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. लेकिन इस बार परिवार और पार्टी से बेदखल होने के बाद पहली बार वह अपने पहले विधानसभा क्षेत्र से जनशक्ति जनता दल से चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. हालांकि इस सीट पर अभी राजद का कब्जा है और मुकेश रौशन अभी महुआ से विधायक हैं. ऐसे मे महुआ सीट जिले का सबसे हॉट सीट बन गया है. क्योंकि इस सीट पर तेज प्रताप, मुकेश रौशन के साथ साथ जदयू की बागी आस्मां प्रवीण भी चुनावी मैदान में उतर गईं हैं. और तो और एआईएमआईएम से टॉपर घोटाले के आरोपी बच्चा राय भी चुनाव लड़ रहे हैं जिससे इस सीट पर चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है.
ऋषभ कुमार की रिपोर्ट--