BIHAR ELECTION 2025 : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पालीगंज में एनडीए के पक्ष में किया चुनावी सभा
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाहगुरुवार को पटना के पालीगंज विधानसभा के खेल मैदान पहुंचे. उन्होंने पालीगंज विधानसभा से एनडीए गठबंधन के लोजपा उम्मीदवार सुनील कुमार यादव एवं मनेर विधानसभा से एनडीए गठबंधन के लोजपा उम्मीदवार जितेंद्र कुमार यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के अलावा कई एनडीए गठबंधन के सभी दलों के नेता मौजूद थे.
बारिश के बावजूद चुनावी जनसभा में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पहुंचे हुए थे. इस पर अमित शाह ने कहा कि बारिश के बाद भी पालीगंज के लोगों का उत्साह इतना है यह आज दिख रहा है. आगे जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालू परिवार और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आने वाला चुनाव बिहार में जंगल राज को रोकने वाला चुनाव है. साथ ही उन्होंने लोगों से पूछा कि आपको जंगल राज वाला बिहार चाहिए या नीतीश मोदी वाला बिहार चाहिए.20सालों से बिहार में नीतीश कुमार ने विकास किया. लेकिन पिछले15सालों में बिहार का विनाश लालू परिवार के लोगों ने किया. इसलिए आने वाले चुनाव में लालू का जंगल राज चाहिए या नीतीश मोदी का विकास वाला बिहार चाहिए, यह आपको सोचना होगा.
पटना में पिछले 20 सालों में नीतीश जी के साथ मिलकर एनडीए सरकार ने विकास का काम किया है.