BIHAR ELECTION 2025 : पहले चरण में सुबह 11 बजे तक कुल 27.65 प्रतिशत मतदान, बेगूसराय में सबसे अधिक 30.37 प्रतिशत वोटिंग
पटना : बिहार विधानसभा आम चुनाव2025के पहले चरण का मतदान जारी है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार बिहार में सुबह 11बजे तक कुल27.65 प्रतिशत मतदान हुआ है.
राज्य के विभिन्न जिलों में मतदाताओं ने सुबह से ही मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
चुनावा आयोग के अनुसार राज्य के18जिलों में अब तक मतदान प्रतिशत---
बेगूसराय में सबसे अधिक 30.37प्रतिशत मतदान हुआ है.
जबकि पटना जिले में अब तक सबसे कम23.71%मतदान दर्ज किया गया है.
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन2025 (पहला चरण) में सुबह11बजे तककुलमतदान प्रतिशत 27.65
जिलावार मतदान प्रतिशत इस प्रकार है—
मधेपुरा -28.46प्रतिशत
सहरसा -29.68
दरभंगा 26.07
मुजफ्फरपुर29.66
गोपालगंज-30.04
सीवान 27.09
सारण28.52
वैशाली 28.67
समस्तीपुर27.92
बेगूसराय 30.37
खगड़िया 28.96
मुंगेर26.68
लखीसराय30.04
शेखपुरा 26.04
नालंदा 26.86
पटना23.71
भोजपुर 26.76
बक्सर 28.02
चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से चल रही है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट----