BIHAR ELECTION 2025 : सामाजिक कार्यकर्ता योगेन्द्र यादव ने दीघा से माले प्रत्याशी दिव्या गौतम के पक्ष में किया चुनावी सभा, मांगा समर्थन

Edited By:  |
bihar election 2025

पटना:दीघा से महागठबंधन समर्थित माले उम्मीदवार दिव्या गौतम के लिए देश के जाने-माने राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ता योगेन्द्र यादव ने नंद गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि समय पर रोटी पलटिएगा नहीं तो वह जल जाएगी. इस बार बिहार में सरकार बदलना जरुरी है. उन्होंने कहा कि दीघा से महागठबंधन ने एक बेहतरीन उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा है, अब यह आम लोगों को दायित्व है कि उन्हें जीत दिलाकर विधानसभा में पहुंचाए.

आगे कहा कि चुनाव आयोग ने बिहार के 68 लाख लोगों के नाम काट दिए. अब पूरे देश में नाम काटने की साजिश हो रही है. इसके खिलाफ बिहार को एनडीए के खिलाफ निर्णायक जनादेश देना चाहिए.

सभा को प्रत्याशी दिव्या गौतम ने संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन युवाओं को नौकरी देने के प्रति प्रतिबद्ध है. हम डोमिसाइल नीति लागू करने के प्रति प्रतिबद्ध है. हमारी सरकार आएगी तो परीक्षा में धांधली पर रोक लगाएगी. पेपर लीक पर रोक लगेगा. पलायन रूकेगा. दीघा में एनडीए के उम्मीदवार से चरम निराशा है. इसका प्रतिफलन चुनाव में होगा.

एमएलसी शशि यादव ने कहा कि अपराध आज चरम पर है. महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है. महागठबंधन की सरकार सभी स्कीम वर्कर्स को स्थायी करेगी और उन्हें सरकारी कर्मी का दर्जा देगी. एनडीए के खिलाफ जनता के हर हिस्से में तीखा प्रतिवाद देखा जा रहा है. इस बार बिहार में बदलाव तय है.

इसके पूर्व सभी वक्ताओं ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. यह कार्यक्रम नंद गांव में किया गया. सपा नेता सूरज यादव ने भी संबोधित किया.

इस मौके पर स्थानीय राजद नेता चंदन यादव, संतोष यादव, सुरेश प्रसाद, रणविजय कुमार, कन्हैया कुमार गौतम, अंकुर कुमार, सुभाष कुमार, विजय कुमार आदि उपस्थित थे.

इस बीच, आज दिव्या गौतम ने दीघा के विभिन्न इलाकों में सघन प्रचार अभियान को संगठित किया. कोशल नगर, धिराचक, रघुनाथ टोला, शिवपुरी नहर पर, इंद्रपुरी, गोसाई टोला, मैनपुरा आदि इलाकों में जनसंपर्क किया. इंद्रपुरी के रोड नंबर 10 में चुनाव कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया.

उनके साथ जनसंपर्क में एमएलसी शशि यादव सहित आइसा सहित अन्य छात्र-युवा संगठनों के कार्यकर्ता लगातार लगे हुए हैं.

भाकपा-माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य सहित माले के सभी स्टार प्रचारकों का चुनावी दौरा एक बार फिर से शुरू हो गया है. आज से वे सिवान दौरे पर हैं. सिवान में उन्होंने दरौली, दरौंदा और जिरादेई विधानसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार को संबोधित किया.

योगेन्द्र यादव और लक्ष्मण यादव भी सभा को करेंगे संबोधित

योगेन्द्र यादव के साथ-साथ युवा बुद्धिजीवी लक्ष्मण यादव भी भाकपा-माले के प्रत्याशियों के पक्ष में कई सभाओं को संबोधित करेंगे. 30 अक्टूबर को दीघा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद योगेन्द्र यादव सिवान में दर्जनों सभाओं को माले प्रत्याशियों के पक्ष में संबोधित करेंगे.

विभिन्न नेताओं ने इलाके की कमान संभाली

माले के वरिष्ठ नेता का. स्वदेश भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो के सदस्य रवि राय, ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने भोजपुर जिले में प्रचार को केंद्रित किया है. महिलाओं की अलग से प्रचार टीम निकाली जा रही है. छात्र-युवाओं का जत्था सोशल मीडिया प्रचार में शामिल है.

सिवान में का. धीरेन्द्र झा सेंटर कर रहे हैं. भोरे में पोलित ब्यूरो सदस्य रामजी राय ने मोर्चा संभाल लिया है. राजगीर में झारखंड के नेता हलधर महतो और जनार्दन प्रसाद ने मोर्चा संभाल रखे हैं. का. अमर ने पालीगंज, अरवल व घोषी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं.

काराकाट में माले सांसद का. राजाराम सिंह प्रचार की कमान संभाले हुए हैं.

पार्टी की ओर से प्रचार अभियान के लिए चुनावी गीत भी जारीकिएजारहेहैं.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट--