Amit Shah Railly : अमित शाह की हुंकार..सुनेगा पूरा बिहार, झंझारपुर में रैली आज, मिथिलांचल की इन 5 सीटों को साधने की है तैयारी

Edited By:  |
BIHAR DAURE PER AAJ HOME MINISTER AMIT SHAH JHANJHARPUR ME RAILLY

Amit Shah Bihar Visit :केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की हुंकार एकबार फिर पूरा बिहार सुनेगा। जी हां, अमित शाह आज एकबार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां तकरीबन 5 घंटे तक रहेंगे। बीजेपी के "चाणक्य" कहे जाने वाले अमित शाह के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। बीजेपी की विशेष नजर मिथिलांचल की पांच सीटों पर है, जिसे आगामी लोकसभा चुनाव के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


अमित शाह की हुंकार...सुनेगा पूरा बिहार

अमित शाह आज दोपहर साढ़े 12 बजे विशेष विमान से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां से वे हेलीकॉप्टर से सीधे झंझारपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वे ललित-कर्पूरी स्टेडियम में बीजेपी की ओर से आयोजित रैली को संबोधित करेंगे। रैली के बाद लगभग ढाई बजे गृहमंत्री अररिया के जोगबनी जाएंगे। अमित शाह करीब 3 बजे जोगबनी स्थित IPC पहुचेंगे। जोगबनी में एंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर नवनिर्मित आवासीय भवनों का उद्घाटन करेंगे। साथ ही यहीं से वे SSB के बथनाहा में नवनिर्मित आवासीय भवनों का भी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। इसके बाद अमित शाह हेलीकॉप्टर से सीधे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और लगभग 5.30 बजे बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।


इन 5 सीटों पर बीजेपी की विशेष नजर

बीजेपी के 'चाणक्य' अमित शाह अपने इस दौरे से मिथिलांचल की 5 सीटों को साधने की कोशिश करेंगे। ये पांच सीटें हैं - झंझारपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल और मधेपुरा । इन 5 में से तीन सीटें झंझारपुर, सुपौल और मधेपुरा फिलहाल JDU के पास है, जबकि दरभंगा और मधुबनी में बीजेपी है।

अमित शाह की रैली क्यों है खास?

वहीं, झंझारपुर की रैली का असर मिथिलांचल के 30 विधानसभा सीटों पर भी पड़ेगा। गौरतलब है कि NDA गठबंधन में झंझारपुर लोकसभा सीट हमेशा से जेडीयू के हिस्से रही है। बीजेपी यहां बस एक बार चुनाव जीती है। 2014 में बीजेपी के वीरेंद्र कुमार चौधरी यहां से जीतने में कामयाब हुए थे। फिलहाल सियासी हलके में ये कयास लगाया जा रहा है कि इस बार पार्टी झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र से 4 बार के विधायक और राज्य के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र के बेटे नीतीश मिश्र को झंझारपुर लोकसभा से अपना उम्मीदवार बना सकती है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गृह मंत्री अमित शाह के दौरो को लेकर भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा जोगबनी पर चेकिंग सख्त कर दी गई है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर SSB द्वारा हर आने जाने वाली गाड़ियों की सघन तलाशी ली जा रही है।

शाह का सालभर में बिहार का छठा दौरा

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अमित शाह का एक साल में यह छठा दौरा है। पिछले साल सत्ता परिवर्तन के तुरंत बाद 23-24 सितंबर को उन्होंने सीमांचल के पूर्णिया से चुनावी रैली का आगाज किया था। इस दौरान उन्होंने किशनगंज में एक दिन का प्रवास भी किया था।

इसके बाद 11 अक्टूबर 2022 को जेपी की जयंती पर अमित शाह सारण के सिताबदियारा पहुंचे थे। स्वामी सहजानंद की जयंती पर केंद्रीय गृहमंत्री ने 25 फरवरी 2023 को वाल्मीकिनगर में सभा को संबोधित किया था। 2 अप्रैल 2023 को अमित शाह सम्राट अशोक की जयंती पर नवादा पहुंचे थे जबकि 29 जून 2023 को JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के क्षेत्र लखीसराय से अमित शाह ने CM नीतीश कुमार को ललकारा था।