BIHAR CHUNAV : भाकपा के महासचिव कामरेड डी राजा ने कहा- बिहार विधानसभा चुनावों में भाकपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित

Edited By:  |
bihar chunav

पटना : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड डी राजा, राष्ट्रीय सचिव डा. गिरीशचंद्र शर्मा, राज्य सचिव रामनरेश पांडेय और राज्य सचिवमंडल सदस्य रामबाबू कुमार ने मंगलवार को यहाँ जनशक्ति भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर निम्नलिखित जानकारियां साझा कीं:

इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया, यूट्यूब के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए का. डी. राजा ने बताया कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने, सभाओं को संबोधित करने और व्यापक जनसंपर्क के दौरान उन्होंने अनुभव किया कि महागठबंधन की स्थिति सुदृढ़ है और तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में नयी सरकार के गठन को लेकर आम मतदाता, विशेषकर युवा पीढी के मतदाता काफी उत्साहित हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा और जदयू के बीच एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर जारी खींचतान का लाभ महागठबंधन को मिलने जा रहा है.

भाकपा महासचिव ने यह भी बताया कि आगामी 6 नवंबर को प्रथम चरण में जिन 121 क्षेत्रों में मतदान होने जा रहे हैं उनमें भाकपा के प्रत्याशी जिन पांच क्षेत्रों - में चुनाव मैदान में हैं उनमें से तेघड़ा,बखरी और बछवाड़ा में उसे महागठबंधन का समर्थन प्राप्त है,जबकि बिहार शरीफ और राजापाकड़ में पार्टी कांग्रेस के साथ दोस्ताना संघर्ष में है. इन सभी क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी मजबूत स्थिति में हैं और उन्हें महागठबंधन के समर्थकों के साथ साथ आम लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है जिससे उनके जीत की प्रबल संभावनाएं हैं.

दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले 122 क्षेत्रों के चुनावों में भाकपा के चार प्रत्याशी क्रमश: बांका,हरलाखी,झंझारपुर और करगहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में है,जहां जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं और पार्टी के अनेक राष्ट्रीय और राज्य नेतागण हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ सघन अभियान में जुटे हुए हैं. इन सभी सीटों पर भी पार्टी के जीत दर्ज करने की प्रबल संभावनाएं हैं और महागठबंधन के लोगों के साथ साथ आम लोगों का व्यापक समर्थन मिल रह है. स्मरणीय है कि पार्टी महासचिव डी. राजा ने बिहारशरीफ,बछवाड़ा,बखरी,तेघड़ा,राजापाकड़ का सघन दौरा किया है और अगले चरण में भी विभिन्न क्षेत्रों के दौरा करने का उनका कार्यक्रम निर्धारित है. इस चुनावी समर में पार्टी के नौ क्षेत्रों के प्रत्याशियों के साथ साथ महागठबंधन को विजयश्री दिलाने के लिए भाकपा राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से महासचिव डी राजा के अलावे राष्ट्रीय सचिवगण डा. गिरीशचंद्र शर्मा,एनी राजा,डा. भालचन्द्र कांगो,पी संदोष,सांसद,रामकृष्ण पंडा बिहार में कैम्प किये हुए हैं और विभिन्न क्षेत्रों में सघन प्रचार अभियान का नेतृत्व और मार्गदर्शन कर रहे हैं. कुलमिलाकर भाकपा पूरी ताकत से पार्टी और महागठबंधन के प्रत्याशियों को जीताने के महाअभियान में पूरी शिद्दत से जुटी हुई है.

का॰ डी. राजा ने बिहार के मतदाताओं से अपील की है कि वे भारी संख्या में मतदान कर महागठबंधन को विजयी बनाये और एनडीए की सभी मोर्चो पर विफल सरकार को बाहर का रास्ता दिखाये तथा लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के राष्ट्रीय अभियान को नयी ऊर्जाप्रदानकरें.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट--