BIG NEWS : जमशेदपुर के डिमना लेक में नहाने के वक्त 2 युवक डूबे, 1 का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

Edited By:  |
big news

जमशेदपुर: बड़ी खबरजमशेदपुर से है जहां डिमना लेक में सोमवार शाम नहाने के दौरान 2 युवक डूब गये. घटना के बाद मंगलवार सुबह गोताखोरों ने एक युवक का शव बरामद कर लियाजबकि दूसरे युवक को तलाशने में लगी है.

बताया जा रहा है कि शहर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डिमना लेक में सोमवार शाम नहाने के दौरान 2 युवक गहरे पानी में डूब गए. इनमें से प्रतीक रजक नामक युवक का शव मंगलवार सुबह गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया गया,जबकि दूसरे युवक की तलाश अब भी जारी है. घटना सोमवार शाम करीब 4:30 बजे की हैजब मानगो क्षेत्र से पांच युवक डिमना लेक घूमने पहुंचे थे. स्थानीय लोगों के अनुसारसभी पांचों युवक लेक में नहाने के लिए उतरे थे. इसी दौरान दो युवक गहरे पानी में चले गए और डूब गए. दोनों को डूबता देख बाकी के तीन युवक घबरा गए और मौके से भाग निकले.

डूबने वालों में एक युवक नितिन गोराई (18) है,जो मानगो पायल टॉकीज के समीप रामकृष्ण कॉलोनी का निवासी था. वह चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज में दूसरे सेमेस्टर का छात्र था और अपने घर बिना बताए दोस्तों के साथ घूमने गया था. नितिन अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र है.

मंगलवार सुबह प्रतीक रजक का शव बरामद कर लिया गया, लेकिन नितिन की तलाश जारी है. घटना स्थल पर SDRF की टीम और स्थानीय गोताखोर लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं. परिजनों और स्थानीय लोगों में घटना को लेकर शोक और चिंता का माहौल है. प्रशासन ने युवाओं से अपील की है कि वे बिना सुरक्षा व्यवस्था के पानी में न उतरें और सावधानी बरतें.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट--