BIG NEWS : जमशेदपुर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ 2 युवकों को दबोचा
जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां जुगसलाई पुलिस ने बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम करते हुएअवैध हथियार के साथ 2 युवकों गिरफ्तारकर लिया है. दोनों आरोपीबड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे.
बताया जा रहा है कि जुगसलाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश को विफल करते हुए 2 आरोपियों को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है. गिरफ्तार अभियुक्तों में बागबेड़ा हरहरगुट्टू निवासी अभिषेक सिंह और जुगसलाई शिवघाट रोड का रहने वाला गणेश रजक उर्फ चुजा शामिल है.
मामले में डीएसपी ने प्रेसवार्ता में बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि खरकई नदी के रेलवे ब्रिज के पास दो युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है और उनके पास अवैध हथियार भी है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) को इसकी जानकारी दी गई. इनके निर्देश पर थाना प्रभारी जुगसलाई बैजनाथ कुमार के नेतृत्व में पुलिस की गठित टीम ने छापेमारी कर सभी को धर दबोचा.
जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--