BIG BREAKING : बिहार में 2 चरणों में होगा विधानसभा चुनाव, चुनाव आयोग ने की घोषणा
NEWS DESK : बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग ने सोमवार को तारीखों का ऐलान कर दिया है. बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा. 6 और 11 नवंबर को राज्य में विधानसभा चुनाव होगा. 11 नवंबर को घाटशिला उपचुनाव होगा. 14 नवंबर को नतीजे आयेंगे. राज्य में विधानसभा की 243 सीट है.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि बिहार विधानसभा का चुनाव को लेकर मतदान 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा. रिजल्ट 14 नवंबर को घोषित किये जायेंगे. वहीं 10 और 13 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होंगे. 17 और 20 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तारीख होगी. 18 और 21 अक्टूबर को नामांकन की स्क्रूटनी होगी. 20 और 22 अक्टूबर को नाम वापसी की तारीख होगी.
निर्वाचन आयोग के 30 सितंबर 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल 7.43 करोड़ वोटर हैं. इस मतदाता सूची में 3.92 करोड़ पुरुष और 3.50 करोड़ महिलाएं शामिल हैं. 1725 ट्रांसजेंडर भी मतदान कर सकेंगे. बिहार में 20-29 वर्ष के 1.63 करोड़ युवा मतदाता हैं. इनमें से 14.01 लाख नागरिक ऐसे हैं जो पहली बार वोट देंगे. लोकतंत्र में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 7.2 लाख दिव्यांग मतदाता और 4.04 लाख वरिष्ठ नागरिक भी सूची में शामिल हैं. इनके लिए वोटिंग सेंटर पर सुविधा दी जाएगी.
बिहार विधानसभा में भाजपा 79 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. मुख्य विपक्षी दल राजद के पास 77, जदयू के पास 45 ,कांग्रेस के पास 19,माले के पास 11,हम के पास 4,एआईएमआईएम के पास 1,भाकपा के पास 2 , माकपा के पास 2 और एक निर्दलीय विधायक है.
चुनाव आयोग के अनुसारवोटर बूथ के अंदर मोबाइल फोन ले जा सकेंगे,लेकिन मतदान कक्ष में जाने से पहले जमा करना होगा.
एक बूथ पर अधिकतम1200वोटर होंगे. इस पहल से वोट के लिए लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
100प्रतिशत बूथ पर वेब कास्टिंग. पहले50से60प्रतिशत बूथ पर ही वोटिंग प्रक्रिया की लाइव विडियो स्ट्रीमिंग होती थी.
EVMमें उम्मीदवारों की कलर फोटो होगी. पहले ब्लैक एंड वाइट फोटो से उम्मीदवारों की पहचान में दिक्कत होती थी.
इस बार बड़े अक्षरों में वोटर स्लिप होगी. पोलिंग बूथ का नाम और पता भी बोल्ड फॉन्ट में लिखा होगा.
पोलिंग बूथ से100मीटर की दूरी पर हर उम्मीदवार अपने एजेंट को लगा सकते हैं.
बूथ लेवल ऑफिसर (BLO)जब आए तो वोटर पहचान पाएं,इसके लिए उनके भीIDकार्ड शुरू किए गए हैं.
पोस्ट बैलेट की गिनतीEVMके आखिरी दो राउंड से पहले पूरी होगी.
चुनाव समाप्त होने के तुरंत बाद कुल वोटर्स की संख्या और वोटिंग टर्नआउट की आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
पोस्टल बैलेट की गिनती प्रक्रिया को सरल किया
डिजिटल इंडेक्स कार्ड एवं रिपोर्ट
15 दिनों में ईपिक नंबर मिलेगा
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और दो चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधु और विवेक जोशी के नेतृत्व में चुनाव आयोग की पूरी टीम ने राज्य का तीन दिवसीय दौरा किया और मान्यता प्राप्त सभी 12 राजनीतिक पार्टियों के साथ पटना में बैठक कर राज्य में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की.