BIG BREAKING : हजारीबाग से IED बम बरामद, बम निरोधक दस्ता ने बम किया डिफ्यूज

Edited By:  |
big breaking

हजारीबाग: इस वक्त की बड़ी खबर हजारीबाग से जहां सुरक्षा बलें ने चुरचू स्थित कंपनी के साथ संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान में आईईडी बम जब्त किया है.

हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि हजारीबाग खुटवार के जंगल में जुट के बोरी में विस्फोटक सामग्री होने की संभावना है. सूचना के बाद हजारीबाग जिला बल,बीडीडीएस टीम झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ22बटालियन के चुरचू स्थित कंपनी के साथ संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया. घटनास्थल से आईईडी बम बरामद किया गया है. इसके बाद बीडीडीएस टीम ने बम को निष्क्रिय कर दिया.