BIG BREAKING : प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

Edited By:  |
Reported By:
big breaking

रांची: बड़ी खबर राजधानी रांची से जहांआज दोपहर ओरमांझी थाना क्षेत्र के हुटुप में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. घटना के बाद अग्निशमन की 4 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही है. आग लगनेसे लाखों के सामान जल कर खाक हो गया. लोगों के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

बताया जा रहा है कि ओरमांझी थाना क्षेत्र के हुटुप में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग के बाद वहां मौजूद लोगों ने पहले खुद आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन देखते हो देखते आग ने विकराल रूप धारण कर पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतनी भयावह है कि कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही है. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश कर रही है. प्लास्टिक फैक्ट्री में इस भयानक अगलगी की घटना से इलाके के लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.

ओरमांझी के थानेदार राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह बात सामने आई है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी