BIG BREAKING : धनबाद में ट्रेन से कटकर एक शख्स की मौत, रेलवे पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी

Edited By:  |
Reported By:
big breaking

धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से जहां धनबाद-हावड़ा रेलखंड पर ट्रेन से कटकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आरपीएफ एवं राजकीय रेल पुलिस को दी है. घटना के 1 घंटे बाद पुलिस घटना स्थल पहुंच कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.


घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनबाद-हावड़ा रेल खंड पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नजदीक जाने की जहमत नहीं उठा रही है. वहीं सूचना मिलने के 1 घंटे के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंच चुकी है. पुलिस आगे की कार्यवाई में लग गई है.


वहीं एक समाजसेवी ने मीडिया को बताया कि आधा घंटा पूर्व सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक बॉडी दो भाग में बंटकर अलग हो गया है लेकिन आरपीएफ और राजकीय रेल पुलिस को लगभग आधा घंटा पहले सूचित किया गया है. इसके बावजूद घटना स्थल पर देर से पुलिस पहुंची है.