BIG BREAKING : रेलवे विजिलेंस टीम ने मधुपुर स्टेशन पर 2 TTE को अवैध उगाही के आरोप में दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
big breaking

मधुपुर : बड़ी खबर मधुपुर से जहां रेलवे की विजिलेंस टीम ने आज मधुपुर स्टेशन में गुप्त सूचना पर रेल यात्रियों से अवैध उगाही के आरोप में 2 टीटीई को अवैध राशि के साथ पकड़ा है. बाद में कानूनी कार्रवाई के बाद दोनों को छोड़ दिया गया.


बताया जा रहा है मधुपुर स्टेशन में शनिवार को रेलवे की विजिलेंस टीम ने टीटीई सुधीर यादव एवं इन्द्र मोहन कुमार मंडल को अवैध राशि के साथ धर दबोचा है. दोनों टीटीई रेल यात्रियों से अवैध रुप से पैसे ले रहा था. विजिलेंस की टीम ने सुधीर यादव के पास करीब 3500 एवं इन्द्र मोहन मंडल के पास से 1085 रूपये जब्त किया है. हालांकि विजिलेन्स की टीम ने पत्रकारों से दूरी बनाये रखी व इस बात की पुष्टि नहीं की है.