BIG BREAKING : बोकारो में पुलिस के ऊपर हमले मामले में 4 महिला समेत 15 लोग गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
big breaking

बोकारो: बड़ी खबर बोकारो से है जहां चास मुफस्सिल पुलिस ने झारखंड शोषण मुक्ति उलगुलान मंच के लोगों व पुलिस के बीच बुधवार को झड़प मामले में 4 महिला समेत 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि कृषि योग्य भूमि में जलजमाव की क्षतिपूर्ति व रोजगार समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे झारखंड शोषण मुक्ति उलगुलान मंच के लोगों व पुलिस के बीच बुधवार को झड़प हो गई थी. कुछ देर में ही झड़प ने हिंसक रूप ले लिया. इस घटना में सियालजोरी थाना प्रभारी मनीष कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान घायल हो गए थे. चास मुफस्सिल पुलिस ने इस मामले में जान मारने की नीयत से हमला, सरकारी काम में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था. मामले में पुलिस ने 4 महिला सहित 15 लोगों को पकड़ा है.

एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा आंदोलन की इजाजत नहीं दी गई थी. संगठन उसके पदाधिकारी को नोटिस भी किया गया था. इसके बावजूद सड़क को अवरुद्ध किया गया और समझाने बुझाने गए थाना प्रभारी पर जानलेवा हमला किया गया. कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है.

अविनाश महतो के द्वारा व्यक्तिगत झगड़े को आंदोलन का रूप देने का काम किया गया जो पूरी तरह से गलत है.

पुलिस ने मामले में 4 महिला और11पुरुष आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने अविनाश महतो,अभिषेक महतो,राजेश कुमार महतो,विनोद महतो,गणेश चंद्र महतो,राकेश कुमार महतो,लखन महतो,उमेश महतो,सविता देवी,चिंता देवी,पिंकी देवी,बुधु महतो,जटल महतो व केशव व कुमार महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.