BIG BREAKING : गोपालगंज में वाहन चेकिंग के दौरान 20 लाख रुपये बरामद, 1 हिरासत में, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
big breaking

गोपालगंज:बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है. चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने वाहन जांच के दौरान बाइक से20लाख रुपए कैश जब्त की है. बरामद सभी रुपये500नोटों के बंडल हैं. भोरे थाना क्षेत्र से यह कैश सीवान जा रही थी. मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी मोड़ के पास पुलिस और एफएसटी टीम ने कार्रवाई की है.

बताया जा रहा है किपुलिस और चुनाव आयोग की टीम ने 20 लाख नगद राशि बरामद करने के बाद मोटरसाइकिल सवार युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस और चुनाव आयोग की टीम की पूछताछ में कैश के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका है.

कहा जा रहा है कि बिना नंबर प्लेट की बाइक से डिक्की में 20 लाख रुपए रखकर सीवान ले जाया जा रहा था. पैसे का इस्तेमाल चुनाव में करना था या फिर किसी बिजनेस का है, इसके बारे में खुलासा नहीं हो सका है.