BIG BREAKING : साहेबगंज-गोविंदपुर मुख्यपथ पर डस्ट लदा ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत, घटना से सनसनी

Edited By:  |
Reported By:
big  breaking

साहेबगंज : बड़ी खबर साहेबगंज से जहां बोरियो थाना क्षेत्र के साहेबगंज-गोविंदपुर मुख्यपथ पर बांझी स्थित केंदुआ पुल के पास सड़क पर चढ़ाव पर जाने के दौरान असंतुलित ट्रैक्टर का इंजन ऊपर उठ गया. हादसे में डाला और इंजन बॉडी के बीच फंसने से ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर में फंसे चालक के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.


जानकारी के अनुसार केंदुआ में पुलिया का निर्माण कार्य जारी है. निर्माण कार्य को लेकर ट्रैक्टर चालक डस्ट लोड कर पुल के वर्किंग साइट की ओर जा रहा था. इसी दौरान ये दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसे में चालक की मौत हो गई. वहीं ग्रामीणों की मानें तो चालक को ठहरु के नाम से जानते थे.

वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना बोरियो थाना प्रभारी को दी. घटना की सूचना मिलते ही बोरियो पुलिस मौके कर पहुंची और ट्रैक्टर में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.

}