भोजपुरी सॉन्ग 'बेताब भईल' ने मचाया धमाल : दर्शकों के दिलों पर फिर छाए पवन सिंह, गाना वायरल

DESK : पावर स्टार के नाम से मशहूर भोजपुरी स्टार पवन सिंह के न्यू सॉन्ग ‘बेताब भईल (Betaab Bhayil)’ ने रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। पवन सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बेवफा सनम (Bewafa Sanam)’ का यह एक और गाना दर्शको के बीच पेश कर दिया गया है। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
गाने में पवन सिंह और पूजा चौरसिया रोमांटिक मूड में अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में पवन सिंह से रोमांटिक अंदाज में पूजा चौरसिया कहती हैं कि ‘बेताब भईल हर ख्याब सजन, इश्क के चिंगारी से… तो इसके जवाब में पवन सिंह कहते हैं कि ‘सांस बनके जिया में समईलु सनम, जाम अंखियन के अइसन पियाईलु सनम, मन मदहोश बा बेकरारी से…’
इस गीत में पवन सिंह और स्निग्धा सरकार ने मिलकर गाया है। गीत का वीडियो लंदन के खूबसूरत वादियों में शूट किया गया है और वहां पर पवन सिंह और पूजा चौरसिया अपने प्यार का इजहार करते हुए दिखाई देते हैं। इस वीडियो में पवन सिंह और पूजा चौरसिया की रोमांटिक रचना को बड़े ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया है। वीडियो में पवन सिंह और पूजा चौरसिया अपने प्यार के ख्वाबों की दुनिया में खो जाते हैं और इसे एक सांस भरके जीने का जवाब देते हैं।
इस गाने को पवन सिंह ने बहुत ही रोमांटिक अंदाज में पेश किया है और उनका अभिनय पूजा चौरसिया के साथ बहुत ही रोमांटिक लगता है। यूजर्स ने भी इस गीत पर बहुत अच्छी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि पवन सिंह की आवाज़ दिल को छू लेती है।