बाढ़ में ट्रेन से अपह्रत कोच अटेंडेंट बरामद : पुलिस ने मामले में हथियार के साथ 5 अपराधियों को दबोचा
बाढ़ : बड़ी खबर बिहार के बाढ़ से है जहां अपराधियों ने शुक्रवार को पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन से कोच अटेंडेंट राकेश कुमार को अपहरण कर बाढ़ रेलवे स्टेशन के सिकंदरपुर गांव के पास ट्रेन को चेन पुलिंग कर जबरन उतार दिया था. घटना की सूचना पर रेल पुलिस आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर ट्रेन में सर्च अभियान चलाकर अटेंडेंट को सकुशल बरामद कर लिया. वहीं मामले में 5 अपराधियों को पकड़ा है.
बताया जा रहा है कि बाढ़ रेलवे स्टेशन के सिकंदरपुर गांव के समीप बदमाशों द्वारा पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन से कोच अटेंडेंट राकेश कुमार को उतारे जाने की सूचना पर आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने अटेंडेंट की खोज में सघन छापेमारी की. पुलिस दबिश के कारण अपहरणकर्ता कोच अटेंडेंट को बाढ रेलवे स्टेशन के पास छोड़ दिया. इसके बाद राकेश कुमार इतने नर्वस हो गये थे कि वह पुलिस के पास नहीं गए और सीधे साउथ बिहार ट्रेन में जाकर बैठ गए. वहीं पुलिस को सूचना मिली कि अटेंडेंस राकेश कुमार साउथ बिहार ट्रेन से जाने वाले हैं. इस सूचना पर पुलिस ने ट्रेन में सर्च अभियान चलाया और राकेश कुमार को सकुशल बरामद कर लिया.
रेल एसपी अतेन्दु ठाकुर ने बताया कि राकेश कुमार द्वारा शराब उतारने की सूचना पुलिस को दी गई थी और पुलिस ने शराब पकड़ लिया था. पकड़ी गई शराब की क्षतिपूर्ति के रूप में शराब माफिया ने अटेंडेंट राकेश कुमार से पैसे की मांग कर रहे थे. पैसे की मांग को लेकर राकेश कुमार का अपहरण किया गया था. वहीं पुलिस ने मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और पांच खोखा, एक लैपटॉप और शराब बरामद किया गया है.
बाढसे अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट--