बालासोर रेल हादसा : हम पार्टी ने जताया शोक, केंद्र से कर दी बड़ी मांग

पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार में अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने बालासोर ट्रेन हादसा पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही कहा कि यह हादसा हृदय विदारक है । ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें ।
डॉ संतोष कुमार सुमन ने आगे कहा कि परिजनों को इस असह्य दु:ख को सहने का साहस दें, तथा सभी घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें । इस दौरान डॉक्टर संतोष कुमार सुमन मृतकों के परिजनों को मुआवजे के रूप में 50 लाख और घायलों को 10 लाख मुआवजा देने की मांग की है। बता दें कि ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में अबतक 288 लोग मारे जाने की खबर है तो वहीँ 850 के करीब रेल यात्री घायल बताये जा रहे हैं। यह हादसा भारत में आजादी के बाद से हुए घातक ट्रेन हादसों में से एक बताया जा रहा है।