बच्चियों को सौंपी जायेगी CWC को : बालगृह से भागी 3 युवती बरामद, मामले में 1 युवक गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :20 May, 2022, 01:36 PM(IST)
Reported By:
गढ़वा: खबर हैगढ़वा की जहां शहर के सहिजना ऋचा बालगृह से 3 नाबालिग युवती के फरार हो जाने के बाद सनसनी फैल गई थी. बाल गृह के वार्डेन के शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए बिहार के डेहरी से तीनों नाबालिग को बिहार पुलिस के सहयोग से गढ़वा पुलिस ने बरामद कर ली है. मामले में एक युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि युवक तीनों युवती को भगा कर ले गया था. थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर ने बताया कि ऋचा बाल गृह से तीनों बच्चियां भाग गई थी.
बालगृह के वार्डेन ने थाने में तीनों युवती के भागने की सूचना दी थी. गढ़वा पुलिस ने बिहार पुलिस के सहयोग से तीनों को डेहरी रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है. अब सभी को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.
}