अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ : पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर अवैध रूप से निर्मित हथियार के साथ 3 लोगों को किया अरेस्ट

Edited By:  |
Reported By:
awaidh gun factory ka  bhandafore

साहेबगंज : बड़ी खबर साहेबगंज से जहां मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के आदिवासी बहुल कोहवारा गांव में एक अवैध गन फैक्ट्री संचालित होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर अवैध रूप से निर्मित देसी कट्टा, कारतूस ,एक अर्द्ध निर्मित पिस्टल एवं गन बनाने के कई सामान के अलावे भट्ठी जब्त किया है. मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


बताया जा रहा है कि है कि मिट्टी के घर में अवैध हथियार बनाने का फैक्ट्री संचालित किया जा रहा था. जहां से मिर्जाचौकी थाना प्रभारी प्रकाश रंजन के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से निर्मित एक देसी कट्टा,गोली,एक अर्द्ध निर्मित पिस्टल व गन बनाने के सामान के अलावे भट्ठी सीज किया है. वहीं मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गृह मालिक पतरास किस्कू, बिहार के खगड़िया जिला निवासी मोनू कुमार वह मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के मिर्जाचौकी निवासी वीरू शाह को हिरासत में लिया है. पकड़े गये तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.


कहा जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने का कार्य किया जा रहा है. इसको लेकर पुलिस जा रही थी. इसी क्रम में उपरबंधा माथाडीह गांव में एक घर में गृह प्रवेश का कार्यक्रम था. वहां बाइक लेकर एक युवक भागने लगा. बाइक मालिक ने उसे खदेड़ कर पकड़ा और लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद मिर्जाचौकी थाना को सुपुर्द कर दिया.


पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम बिरु साह घर मिर्जाचौकी बताया. वहीं थाना प्रभारी द्वारा कड़ाई से पूछताछ के क्रम में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कोहवारा गांव के पतरास किस्कू के घर में छापेमारी की. वहां से एक देसी कट्टा, एक अर्द्धनिर्मित पिस्टल, गोली, कटर मशीन व गन बनाने का अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है. वहां से आरोपित मोनू और पतरास किस्कू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जहां से तीनों युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाये एवं सभी सामान भी जब्त किये.

बताया जाता है कि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा था. भट्टी भी जल रही थी. बताया जा रहा है कि पूछताछ में बिहार के खगड़िया जिला निवासी मोनू ने स्वीकार किया कि इस अवैध कारोबार में कुछ और लोग शामिल है. वहीं इस मामले में एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.