अतिक्रमण के खिलाफ अभियान : बोकारो में एडमिनिस्ट्रेशन विभाग का एक्शन, सेक्टर-चार के खाली प्लॉट से हटाया अतिक्रमण
बोकारो:बोकारो स्टील के टाउन एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा. इसी कड़ी में आज सेक्टर चार में खाली प्लॉट से अवैध अतिक्रमण हटाया गया.
इस दौरान डिपार्टमेंट की सुरक्षा टीम ने प्लॉट में रखे गएकबाड़ और रिपेयर के लिए गाड़ियों को पंचर कर दिया गया. रिपेयर सेंटर के प्रतिनिधियों द्वारा दो दिन के अंदर कबाड़ और गाड़ियों को प्लॉट से हटाने की बात कही गई थी.बावजूद प्लॉट को खाली नहीं किया गया.
टीए डिपार्टमेंट में तैनात डीएम लेफ्टिनेंट कर्नल राजेंद्र शेखावत ने कहा कि लोगों के व्यापार करने से प्रबंधन को कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन, खाली प्लॉट पर कब्जा कर अपना काम करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. क्योंकि, इससे प्रबंधन को किराया भी नहीं मिल रहा और अतिक्रमण भी हो रहा है. उन्होंने बताया कि दो दिन का समय मांगा गया था. लेकिन, तीन दिन का समय देने के बाद भी अनदेखा किया गया. जिसके विरूद्ध कार्रवाई की गई.
बोकारो से संजीव कुमार की रिपोर्ट