अरवल DM का दिखा नया अंदाज : मगही में गीत गाकर जीता लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल, यहां देखिए VIDEO

Edited By:  |
 Arwal DM Varsha Singh showed a new style

ARWAL :अरवल जिले में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। साइकिल रैली तो डोर-टू-डोर मतदाता जागरूकता के अलावा DM वर्षा सिंह ने मगही गीत गाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

DM ने मगही में गाया गीत

DM वर्षा सिंह ने मगही गीत "सुनहूं जी, वोट देव के बेरिया आई गेलई न...चलहु चलहु अब मिलिके के अब वोट देवे न" सरीखे मगही गीत गाकर मतदाताओं को 1 जून को लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान करने की अपील की । डीएम द्वारा गाया गया ये मगही गीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि डीएम वर्षा सिंह महाराष्ट्र की रहने वाली हैं लेकिन फिर भी उन्होंने बेहद ही शानदार तरीके से मगही में ये गीत गाकर लोगों का दिल जीत लिया है।