ANTI -TOBACCO DAY : DC ने बोकारो समाहरणालय से विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरुकता रथ को किया रवाना

Edited By:  |
Reported By:
anti-tobacco day

बोकारो: विश्व तंबाकू निषेध दिवस के पर आज समाहरणालय कार्यालय परिसर से जागरूकता रथ निकाला गया. डीसी कुलदीप चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ रवाना किया. यह शहर के विभिन्न इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक करने का काम करेगा.

इस मौके पर डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि पूरे महीने विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने का काम किया जाएगा. इसको लेकर स्कूल, अस्पताल सहित अन्य सभी जगहों पर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा. ताकि लोगों को यह जानकारी हो सके कि तंबाकू के सेवन से सेहत पर इसका दुष्प्रभाव होता है.