अनियंत्रित ऑटो घर के दीवार में मारी टक्कर : हादसे में बच्ची की मौत, आक्रोशित लोगों ने घंटो किया सड़क जाम

Edited By:  |
aniyantrit  auto ghar ke dewar mai maari takkar

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से जहां गावां थाना क्षेत्र के सेरुआ में आज सीमेंट और छड़ लदा ऑटो अनियंत्रित होकर घर के बाहरी दीवार में टक्कर मार दी. हादसे में एक बच्ची की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाया.


बताया जा रहा है कि गावां थाना क्षेत्र के सेरुआ में सीमेंट छड़ लदा ऑटो अनियंत्रित होकर घर के दीवार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दीवार के गेट ऊपरी छज्जा आंगन में खड़ी मासूम बच्ची पर गिर गया. हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद परिजन बच्ची को लेकर गावां अस्पताल पहुंचे, जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया.

घटना के बाद ड्राइवर ऑटो छोड़ कर फरार हो गया. इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तिसरी गावां मुख्य मार्ग को घंटो जाम किया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही गावां थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर रोड जाम हटवाया. और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया.