BIHAR : बेतिया में दिखी हिन्दू-मुस्लिम एकता की अद्भुत मिसाल, अल्पसंख्यकों ने कांवरियों के बीच बांटे सामान

Edited By:  |
Reported By:
 Amazing example of Hindu-Muslim unity seen in Bettiah

बेतिया : बेतिया के नौतन में हिंदू-मुस्लिम एकता की अद्भुत मिसाल देखने को मिली है, जहां कांवरियों के बीच खाने-पीने की सामग्री का वितरण किया गया है। नौतन से जाने वाले कांवरियों को नौतन पंचायत समिति के प्रतिनिधि नान मियां ने खाने-पीने का सामान बांटा और उन्हें शुभकामनाएं दी।


सुख-शांति और समृद्धि की कामना

दो बसों में सवार कांवरियों के बीच सामान बांटने के बाद बाबा भोलेनाथ से समस्त प्रखंड में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देवघर जाने वाले हिन्दू भाइयों का स्वागत कर हम सभी भाईचारे की मिसाल पेश कर रहे हैं।


नौतन पंचायत समिति के प्रतिनिधि नान मियां ने ये भी कहा कि सभी धर्म और समुदाय के लोग एकसाथ मिलकर त्योहार मनाते हैं।