बवाल : अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए छात्रों ने रेल और सड़क मार्ग किया जाम..पुलिस के छूटे पसीने

jahanabad:-केन्द्र सरकार ने अग्निवीर योजना के तहत सोना में चार साल के लिए युवाओं की बहाली को घोषणा की है..इस घोषणा के बाद बिहार समेत देश के कई हिस्से मे युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है.इस कड़ी में बिहार के जहानाबाद में सैकड़ों युवाओं ने हंगामा करते हुए बवाल काटा है.
छात्रों ने सड़क मार्ग एवं रेल मार्ग को निशाना बनाते हुए जमकर बवाल काटा. छात्रों ने पटना गया रेलखंड को निशाना बनाते हुए पटना गया मेमू सवारी गाड़ी को जहानाबाद स्टेशन के समीप रोक कर विरोध प्रदर्शन किया वही ट्रेन रोके जाने की सूचना के बाद रेल पुलिस मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास की और फिर नहीं माने जाने पर खेदड़कर भगा दिया.पुलिस की सख्ती के बावजूद प्रदर्शनकारी मानने को तैयारी नहीं हैं. इन छात्रों ने शहर के स्टेशन इलाके के काको मोड़ के समीप सड़क पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया है इस योजना को वापस लेने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी कर रहे हैं छात्रों के प्रदर्शन के कारण यातायात जाम हो गया है वहीं सड़क जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाने बुझाने में जुटी है।