एक्शन में एस. सिद्धार्थ : स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा विभाग के ACS, पठन-पाठन के साथ की मध्याह्न भोजन की जांच, टीचर्स में मचा हड़कंप

Edited By:  |
ACS of Education Department arrived for surprise inspection of the school

JAMUI : शुक्रवार को सिमुलतला आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने जा रहे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ झाझा प्रखंड क्षेत्र के रजला पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय औरेया में औचक निरीक्षण करने पहुंच गये, जहां विद्यालय में स्कूली बच्चों को मध्याह्न भोजन करवाया जा रहा था।

अपर मुख्य सचिव ने उसी दौरान स्कूली बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवता की जांच की। बच्चों को भोजन में दिए गए चावल से भरी थाली को उठाकर चावल की जांच की। इस दौरान साथ में मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार से विद्यालय में रोस्टर के अनुसार मीनू के बारे में पूछा गया।

उन्होंने मीनू के अनुसार शुक्रवार को स्कूली बच्चों को अंडा न मिलने पर सवाल किया तो डीईओ ने कार्तिक मास में दीपावली और छठपूजा की बात का हवाला देते हुए बच्चों द्वारा अंडा न खाने की बात बतायी। अपर मुख्य सचिव ने विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों के नामांकन सहित अन्य कई तरह की जानकारी भी ली।

विद्यालय में अचानक अपर मुख्य सचिव के पहुंचने से विद्यालय में शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच हड़कंप मच गया। विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद अपर मुख्य सचिव, जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा और अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सिमुलतला के लिए रवाना हो गए।

(जमुई से सदानंद कुमार की रिपोर्ट)