गैस सिलेंडर में हुआ जोरदार ब्लास्ट : लाखों का सामान जलकर हुआ खाक, खाना बनाने के दौरान लगी थी आग

Edited By:  |
 A massive explosion occurred in a gas cylinder

JAMUI : जमुई के सोनो प्रखंड क्षेत्र के बटिया थाना क्षेत्र के गंदर पंचायत के बारहाबांक गांव में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से घर में आग लग गई, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश की गई लेकिन आग इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि कुछ देर बाद गैस सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हो गया।

गनीमत रही कि जिस वक्त आग लगी सभी घर के लोग घर से बाहर निकल गए थे। तभी एक जोरदार विस्फोट हुआ और पूरा घर जलकर राख हो गया। विस्फोट होने के बाद लोग घटनास्थल से भाग गये। इस अगलगी की घटना में 40 मन धान, कीमती कपड़ा, बर्तन नगदी सहित 2 लाख से अधिक रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

पीड़ित की पहचान बारहाबांक गांव निवासी किशोर यादव की पत्नी मालती देवी के रूप में की गई है। पीड़ित ने बताया कि देर रात कुछ रिश्तेदार आए थे, जिसको लेकर उसके घर के किचन में महिलाएं खाना बना रही थी, तभी गैस सिलेंडर से गैस रिसाव हुआ और आग लग गई। हालांकि, स्थानीय लोगों द्वारा काफी प्रयास किया गया लेकिन आग पर काबू पाया नहीं जा सका।

वहीं, कुछ मिनट बाद ही गैस सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे घर में रखा सभी कीमती सामान जलकर राख हो गया जबकि इस घटना में उसके वर्षों की मेहनत कर जमा किया रुपये सहित अन्य सामान भी जलकर राख हो गए। वहीं, पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

इधर, मामले की जानकारी के बाद सुबह बटिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। बटिया थानाध्यक्ष देवनारायण सिंह ने बताया कि खाना बनाने के दौरान घर में आग लगी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।