Transfer-Posting In Bihar : बिहार में 7 IAS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Edited By:  |
Reported By:
7 IAS officers transferred in Bihar

PATNA : बिहार के प्रशासनिक गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि प्रदेश में एकबार फिर 7 IAS अधिकारियों का तबादला हुआ है। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

बिहार में तबादला

ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट के मुताबिक पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह को मुख्य जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही संजय कुमार अग्रवाल परिवहन विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे। वित्त एक्सपेंडिचर सेक्रेटरी दीपक आनंद को श्रम संसाधन विभाग में सचिव बनाया गया है। दीपक आनंद 2007 बैच के IAS ऑफिसर हैं। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव डॉक्टर आशिमा जैन को वित्त एक्सपेंडिचर सेक्रेटरी के रूप में पोस्टिंग दी गई है। डॉ. जैन 2008 बैच के IAS ऑफिसर हैं। आशिमा जैन को सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक कार्तिकेय धनजी को सामान प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कार्तिकेय धनजी के पास बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के एमडी का भी प्रभार है। कार्तिकेय 2008 बैच के IAS ऑफिसर हैं।

लक्ष्मण तिवारी बने छपरा सदर एसडीओ

गृह सचिव प्रणव कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रवीण कुमार के पास जेल IG का भी अतिरिक्त प्रभार है। प्रणव 2008 बैच के IAS ऑफिसर हैं। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ISD लक्ष्मण तिवारी को छपरा सदर एसडीओ बनाया गया है।