60-40 नियोजन नीति के विरोध में प्रदर्शन : देवघर के वीर कुंवर सिंह चौक से टावर चौक तक छात्रों ने रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

Edited By:  |
Reported By:
60-40 niyojan niti ke virodh mai pradarshan

देवघर : राज्य में नियोजन को लेकर हेमंत सरकार की तरफ से लाए गए 60-40 के मुद्दे को लेकर छात्रों का आक्रोश गहराता जा रहा है. इसी को लेकर आज झारखंड के छात्रों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली. यह रैली देवघर के वीर कुंवर सिंह चौक से निकलकर टावर चौक तक पहुंची जहां सभी छात्र एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों से अवगत कराया.

आपको बता दें कि60-40के मुद्दे पर राज्य के अलग-अलग जिलों में इसी तरह के प्रदर्शन किए जा रहे हैं. प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि राज्य सरकार ने नियोजन को लेकर जो फॉर्मूला तय किया है वह कहीं से न्याय संगत नहीं है. छात्रों ने बिहार और पश्चिम बंगाल के नीति का हवाला देते हुए कहा है कि दोनों राज्यों में90और10का आरक्षण तय किया गया है. ऐसे में झारखंड में भी यही फार्मूला लागू किया जाना चाहिए. बता दें कि बिहार और पश्चिम बंगाल में स्थानीय युवकों को90फीसदी नियोजन में आरक्षण प्राप्त है तो10फीसदी अन्य राज्यों के लिए भी है. छात्रों की मांग है किजिस तरह से पड़ोसी राज्यों में नियोजन नीति तय है. उसी तरह झारखंड में भी छात्रों के लिए ये फार्मूला लागू किया जाए.