18वां भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स 2023 : बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गई आम्रपाली, अरविंद अकेला कल्लू भी पहली पसंद

Edited By:  |
18th bhojpuri awards 2023 best actress chuni gyi ammrapali dubey, aur best actor bane arwind akela kallu

DESK : 18वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स 2023 का भव्य आयोजन 23 दिसंबर को मुंबई के कांदिवली में हुआ, जहां युवा दिलों की धड़कन कहे जाने वाले अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के अवार्ड से नवाजा गया। वहीं, आम्रपाली दुबे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, प्रमोद शास्त्री सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और रंजन सिन्हा सर्वश्रेठ पीआरओ बने।


2005 से शुरू हुआ भोजपुरी फिल्म अवार्ड का कारवां अपने 18 वें संस्करण में और भी ख़ास रहा। इस अवार्ड शो में मुख्य अतिथि के रूप में अमितभाई चावड़ा, नेता प्रतिपक्ष गुजरात विधान सभा और विशिष्ट अतिथि के रुप में महेश राजपूत, महासचिव, एमपीसीसी गुजरात भी शामिल हुए। इसके अलावा इस रंगारंग शाम के गवाह सुषमा शिरोमणि, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आईएमपीपीए, अशोक पंडित, अध्यक्ष आईएफटीडीए, बीएन तिवारी, अध्यक्ष एफडब्ल्यूआईसीई राजेश सिंह पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश, सुरेंद्र पाल, अभिनेता और भोजपुरी फिल्म अवार्ड के संस्थापक और आयोजक अध्यक्ष श्री विनोद कुमार गुप्ता भी बने।

अवार्ड लेकर कल्लू ने कहा कि 18वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स 2023 के ऑर्गेनाइजर, भोजपुरी दर्शक और फिल्म जगत से जुड़े तमाम लोगों को को दिल से धन्यवाद। यह सम्मान मेरे लिए सिर्फ सम्मान नहीं एक उम्मीद भी है, जिस पर मैं खड़ा उतरने की भरसक कोशिश करता हूं और दर्शकों के भरोसे पर खरा उतरता रहा हूं। दर्शकों के पसंद के साथ-साथ फिल्मों की गुणवत्ता भी मेरी प्राथमिकता रही है। वहीं, आम्रपाली दुबे ने कहा कि हर अवार्ड मुझे और अच्छा करने को प्रेरित करता है। इसलिए मैं तहे दिल से 18वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स 2023 को शुक्रिया कहना चाहूंगी।

18वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स 2023 में आगत अतिथियों द्वारा कुल 20 कटेगरी में कलाकारों और तकनीशियन को अवार्ड से नवाजा गया।

18वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स 2023

01. आन बान शान

सर्वश्रेष्ठ फिल्म------अजय गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक------प्रमोद शास्त्री

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरुष------अरविंद अकेला (कल्लू)

नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता------ शैलेन्द्र श्रीवास्तव

सर्वश्रेष्ठ संपादक------प्रकाश झा

सर्वश्रेष्ठ नवोदित पुरुष----राजा गुरु

02. आशिकी

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला)------आम्रपाली दुबे

सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) - कुणाल सिंह

03. दुल्हनिया लंदन से लाएंगे

सर्वश्रेष्ठ फिल्म (लोकप्रिय)------अभय सिन्हा

हास्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता---- संजय महानंद

04. मेरे मीत रे

सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला)------माया यादव

05. बोल राधा बोल

सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर-----कानू मुखर्जी

सर्वश्रेष्ठ एक्शन निर्देशक------दिलीप यादव

06. दंडनायक

स्पेशल ज्यूरी मेंशन -------यश मिश्रा

सर्वश्रेष्ठ संवाद ----- एस.के. चौहान

सर्वश्रेष्ठ विशेष गीत---काजल सिंह

07. डोली सजा के रखना

सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक------रजनीश मिश्रा, छोटे बाबा, आर्य शर्मा

सर्वश्रेष्ठ गायिका (महिला)------प्रियंका सिंह

सर्वश्रेष्ठ गीत -----सुमित सिंह चंद्रवंशी

08. जानवर और इंसान

सर्वश्रेष्ठ प्रचार डिज़ाइन------नरसू

09. माँ का आँचल सामाजिक मुद्दे पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म---नीलाभ तिवारी, अंजनी तिवारी और संदीप सिंह

सर्वश्रेष्ठ कहानी------सतेन्द्र सिंह

10. अर्धनारी सर्वश्रेष्ठ ऑडियोग्राफर-------अशोक यादव एवं अनुज

11. सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय अभिनेता------दिनेश लाल यादव (निरहुआ)

12. सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय अभिनेत्री----अंजना सिंह

13. लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड------मधु मिश्रा

14. विशेष पुरस्कार------ रानी चटर्जी

15. विशेष पुरस्कार------संभावना सेठ

16. भोजपुरी सिनेमा में विशेष योगदान - निशांत उज्जवल

17. विशेष पुरस्कार------ पूजा विकास (पत्रकार)

18. विशेष पुरस्कार - विद्या विष्णु प्रसाद मौर्य (फैशन डिजाइनर)

19. विशेष पुरस्कार------रमेश सेमलानी और

20.बिशेष पुरस्कार-------रंजन सिन्हा (पी आर ओ)

21. विशेष पुरस्कार------मुन्ना यादव (स्पॉट बॉय)