कोरोना की चपेट में बच्चन परिवार के चार सदस्य, ऐश्वर्या और आराध्या भी संक्रमित, जया बच्चन का रिपोर्ट आया निगेटिव

DESK: शनिवार को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब आज यानी रविवार को ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी आठ साल की बेटी आराध्या बच्चन का भी कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. दोनों को कोरोना के लक्षण नहीं हैं. हालांकि अच्छी खबर ये है कि इस बार भी जया बच्चन का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है.
मिली जानकारी के अनुसार ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है. ऐसे में फिलहाल उनका इलाज घर पर ही संभव है. हालांकि अगर कोई तकलीफ होती है तो आगे ज़रूरत के हिसाब से फैसला लिया जाएगा.
बीते रोज़ अभिषेक और अमिताभ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. हालांकि अस्पताल का कहना है कि दोनों को कोरोना के हल्के लक्षण हैं. बीएमसी अमिताभ के घर को सैनिटाइज़ करने का काम कर रही है.